Tuesday, March 18, 2014

- आम आदमी पार्टी की उपलब्धि -

- आम आदमी पार्टी की उपलब्धि -

पहली बार हम को पता चला कि मीडिया भी बिकाऊ होता है !

पहली बार हम को पता चला कि कांग्रेस और बीजेपी अदानी और
अम्बानी की दुकान है!i

पहली बार हम को पता चला कि कितने सारे क्रिमनल्स और
करप्ट्स सिस्टम में बैठे हैं !

पहली बार हम को पता चला कि हमारे वोट की अहमियत क्या है!

पहली बार हम को पता चला कि धर्म के इलावा भी मुद्दे हैं,जिस
पर अवाम एक जुट हो सकती है।

पहली बार हम को पता चला कि कोई शख्स सी.एम्.बन कर
महज़ 49 दिन में एक कानून के लिए कुर्सी छोड़ देता है!

पहली बार हम को पता चला कि 49 दिन में सी.एम्.बन कर इतने
काम कर दिए जो 49 साल सत्ता में भी रह कर नहीं कर सके !

पहली बार अवाम इकट्ठा है ,ईमानदार राजनीत के लिए!

पहली बार भारत जागा है!

यह है आप का इफ़ेक्ट !!

No comments:

Post a Comment