Sunday, February 23, 2014

कानपुर रहा पुकार...

कानपुर रहा पुकार...
2 मार्च को... रेलबाज़ार..

ख़त्म करो अब.. भ्रष्टाचार
2 मार्च को... रेलबाज़ार..

आ रहे हैं... केजरीवाल
2 मार्च को... रेलबाज़ार..

साथियों... आम आदमी के नायक और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक साथी अरविन्द केजरीवाल २ मार्च की सुबह ११ बजे कानपुर में रेलबाज़ार के रामलीला मैदान से हुंकार भरेंगे और उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल को फूकेंगे... तो शुरू करो अब प्रचार कार्य... घर घर को जोड़ना है... पूरे कानपुर को आमंत्रित करना है... साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश को सूचित करना है कि.... महा-समर की तैयारी चालू हो गयी है.... तो उठा लो अपना हथियार “झाड़ू”.... और चालू कर दो सफाई

न मंदिर न मनरेगा.... इस बार आम आदमी की मूलभूत समस्याएँ होंगी मुद्दे
न पैसा न दारु... इस बार आम आदमी अपनी जेब से चुनाव प्रचार करेगा
न जाति न धर्म... इस बार आम आदमी... आम आदमी को वोट देगा
न जहाज से न हैलीकॉप्टर से... इस बार आम आदमी के घर घर पैदल जा कर होगा प्रचार..

जय हिन्द...जय भारत
-ओमेन्द्र भारत

No comments:

Post a Comment