Tuesday, October 8, 2013

आज door to door करते हुए ...सांगली मेस इलाके में घुसते ही पता चला....


आज door to door करते हुए ...सांगली मेस इलाके में घुसते ही पता चला की यहाँ के मठाधीश जनाब राजू वर्मा जी है .......किसी से मिलने से पहले उनसे मिलना पड़ेगा .....तो मिले ...
और मिले,...तो उनका कहना था की अन्दर मत जाओ ...इस बस्ती के सारे वोट उनकी मर्जी से पड़ते है ...और वहीँ पड़ते है जहाँ वो कहते है ...अन्दर सब कांग्रेसी है .....वो आगे बोले आप लोग क्या दोगे ...
हमने जवाब दिया हम देंगे जरुर पर ........सिर्फ आपको नहीं,...सबको देंगे ....
पानी फ्री और बिजली आधे दाम पर ....अच्छे और Private जैसे ..भ्रष्टाचार मुक्त सरकारी स्कूल और अस्पताल ..चुस्त और सही सरकारी महकामे ........
हम जनलोकपाल देंगे ......हम जनता को स्वराज देंगे ....
सत्ता में भागीदारी .....और जनता को सम्मान देंगे ....

पर इतना सब ...सबको देंगे ..सिर्फ आपको नहीं ....
यही बताने जा रहे है अन्दर सबको .....
जा कर बता देना ..उनको जिन्होंने ठेका दिया तुमको इन्हें कांग्रेसी बनाने का .....

इतना सुनते ही ....राजू जी झल्लाये ..और जोर से चिल्लाये ...
अबे तू जानता नहीं है ....मैं तीन बार जेल जा चूका हूँ ....
मैंने कहा .....
हाँ आम आदमी की सरकार बनने के बाद .......आप किसी को ये बताने में डरोगे जरुर ...की तुम 3 बार जेल जा चुके हो ...
और इतना कह जब उस कॉलोनी के अन्दर गये,...
तो पता चला ........अन्दर गुलाम रहते है ...कांग्रेस और राजू के ........
वाकई अभी तक नहीं मिली आज़ादी .......पूरे देश को .....कैसे मिलेगा लोकतंत्र .....
खैर ...अरविन्द जी के ...स्वराज की आग तो लग गयी .....इन गुलामो में ...
बस ध्यान रखना है जलती रहे और .......चुनाव के पहले शराब और नोट से बुझे नहीं .......
Donate Your Weekend .....Come With Us ....Lets Do door to door ...नागेन्द्र शुक्ल
Provide your data @ http://goo.gl/IzdUMj
 

http://www.facebook.com/photo.php?fbid=636424053047396&set=a.454846544538482.96610.454826997873770&type=1&theater

No comments:

Post a Comment