प्रिय बहनों,
आज राखी का पवित्र त्यौहार है....मन में उमंग है, उल्लास है बहनों के दिलों में कि इस मौके पर वो अपने भाइयों से मिलेंगी, उनकी कलाई पर राखी बांधेंगी, उनके माथे पर तिलक लगाएंगी और उनके कुशल- मंगल की कमना करेंगी...
और इस मौके पर भाई कुछ उपहार/ धन देते हैं अपनी बहन को और साथ ही साथ वचन देते हैं उनकी रक्षा का...
कई सालों से अमूमन इसी तरह से मनाया जा रहा है ना इस पवित्र उत्सव को....क्यों ठीक कहा ना बहनों ?
चलिए इस इस बार कुछ थोडा और तरीके से इस उत्सव को मनाते हैं....
इस बार जब बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधें तो जरा ध्यान दें --
जब भाई आपको कुछ धन या उपहार दें तो उनसे कहें कि आप सिर्फ और सिर्फ ईमान से कमाया हुए पैसे ही स्वीकार करेंगी....भ्रष्टाचार की काली कमाई से लाया हुआ कोई भी धन या उपहार आप इस मौके पर नहीं लेंगी..
रिश्वत के कमाए हुए 5100 या 2100 रुपयों से बेहतर है कि बहनें ईमानदारी और उसूलों से कमाए हुए 51 या 21 रुपयों को अपने भाई से स्वीकार करें..
जब वो आपकी रक्षा की कसम खाए तो उससे कहिये कि इस कसम के अलावा वो ये भी कसम खाए कि जब भी उसकी आँखों के सामने हिन्दुस्तान की किसी भी बहन की अस्मत को तार-तार किया जा रहा हो तो वो उसकी भी रक्षा करेगा. और उन गुंडों से लडेगा..जब जब भी किसी बहन का सम्मान लूटेगा तो उसके इन्साफ के लिए अपनी आवाज़ बुलंद करेगा और सड़कों पर उसके लिए न्याय मांगने उतरेगा...
इस मौके पर अपने भाई से ये भी प्रण लेना कि अपनी बहन की जान और इज्ज़त की रक्षा करने के साथ-साथ वो वादा करे कि कभी किसी की भी बहन को जलील नहीं करेगा, उसे तंग नहीं करेगा, उस पर एसिड नहीं फेंकेगा, उस पर राह चलते फब्तियां नहीं कसेगा, उसे चलती बस में धक्का नहीं देगा और अश्लील हरकत नहीं करेगा, बलात्कार जैसा घृणित कार्य नहीं करेगा....
उससे वचन लो कि वो कभी भी पैसे, शराब, पैसे, जाति, धर्म, पहचान या किसी और प्रलोभन में आकर ऐसे गुंडों, वहशी अपराधियों को समर्थन और वोट नहीं देगा जो कल चलकर सत्ता में आकर ऐसे हालात पैदा कर दें कि देश भर की माँ- बहनें असुरक्षित महसूस करें...
कहो उससे कि वो ये वादा सिर्फ तुमसे ही नहीं बल्कि इस मुल्क की सभी बहनों से करे..
महज कुछ रूपए या उपहार लेकर केवल अपने बारे में मत सोचो बहनों...इस उत्सव पर ये आपकी जिम्मेदारी है कि इस मुल्क की बाकि बहनों की सुरक्षा और सम्मान के बारे में भी गंभीरता से सोचें...
सोचिये जरा कि आखिर किसी भी लड़की को छेड़ने, तंग करने, बदनाम करने, एसिड फेंकने या बलात्कार करने वाला आदमी किसी ना किसी बहन का भाई तो होता ही है ना...????????????
ये मुल्क आप बहनों की तरफ बड़े विश्वास से देख रहा है....
तो कल राखी है....याद रखिये कि आपको आपके भाई से क्या उपहार और वचन लेना है.....भूलना मत......
भ्रष्टाचार और अपराध रहित हिन्दुस्तान बनाने में आप सभी का स्वागत है..
देश आपका, समाज आपका और कर्तव्य भी आपका..
डॉ राजेश गर्ग.
आज राखी का पवित्र त्यौहार है....मन में उमंग है, उल्लास है बहनों के दिलों में कि इस मौके पर वो अपने भाइयों से मिलेंगी, उनकी कलाई पर राखी बांधेंगी, उनके माथे पर तिलक लगाएंगी और उनके कुशल- मंगल की कमना करेंगी...
और इस मौके पर भाई कुछ उपहार/ धन देते हैं अपनी बहन को और साथ ही साथ वचन देते हैं उनकी रक्षा का...
कई सालों से अमूमन इसी तरह से मनाया जा रहा है ना इस पवित्र उत्सव को....क्यों ठीक कहा ना बहनों ?
चलिए इस इस बार कुछ थोडा और तरीके से इस उत्सव को मनाते हैं....
इस बार जब बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधें तो जरा ध्यान दें --
जब भाई आपको कुछ धन या उपहार दें तो उनसे कहें कि आप सिर्फ और सिर्फ ईमान से कमाया हुए पैसे ही स्वीकार करेंगी....भ्रष्टाचार की काली कमाई से लाया हुआ कोई भी धन या उपहार आप इस मौके पर नहीं लेंगी..
रिश्वत के कमाए हुए 5100 या 2100 रुपयों से बेहतर है कि बहनें ईमानदारी और उसूलों से कमाए हुए 51 या 21 रुपयों को अपने भाई से स्वीकार करें..
जब वो आपकी रक्षा की कसम खाए तो उससे कहिये कि इस कसम के अलावा वो ये भी कसम खाए कि जब भी उसकी आँखों के सामने हिन्दुस्तान की किसी भी बहन की अस्मत को तार-तार किया जा रहा हो तो वो उसकी भी रक्षा करेगा. और उन गुंडों से लडेगा..जब जब भी किसी बहन का सम्मान लूटेगा तो उसके इन्साफ के लिए अपनी आवाज़ बुलंद करेगा और सड़कों पर उसके लिए न्याय मांगने उतरेगा...
इस मौके पर अपने भाई से ये भी प्रण लेना कि अपनी बहन की जान और इज्ज़त की रक्षा करने के साथ-साथ वो वादा करे कि कभी किसी की भी बहन को जलील नहीं करेगा, उसे तंग नहीं करेगा, उस पर एसिड नहीं फेंकेगा, उस पर राह चलते फब्तियां नहीं कसेगा, उसे चलती बस में धक्का नहीं देगा और अश्लील हरकत नहीं करेगा, बलात्कार जैसा घृणित कार्य नहीं करेगा....
उससे वचन लो कि वो कभी भी पैसे, शराब, पैसे, जाति, धर्म, पहचान या किसी और प्रलोभन में आकर ऐसे गुंडों, वहशी अपराधियों को समर्थन और वोट नहीं देगा जो कल चलकर सत्ता में आकर ऐसे हालात पैदा कर दें कि देश भर की माँ- बहनें असुरक्षित महसूस करें...
कहो उससे कि वो ये वादा सिर्फ तुमसे ही नहीं बल्कि इस मुल्क की सभी बहनों से करे..
महज कुछ रूपए या उपहार लेकर केवल अपने बारे में मत सोचो बहनों...इस उत्सव पर ये आपकी जिम्मेदारी है कि इस मुल्क की बाकि बहनों की सुरक्षा और सम्मान के बारे में भी गंभीरता से सोचें...
सोचिये जरा कि आखिर किसी भी लड़की को छेड़ने, तंग करने, बदनाम करने, एसिड फेंकने या बलात्कार करने वाला आदमी किसी ना किसी बहन का भाई तो होता ही है ना...????????????
ये मुल्क आप बहनों की तरफ बड़े विश्वास से देख रहा है....
तो कल राखी है....याद रखिये कि आपको आपके भाई से क्या उपहार और वचन लेना है.....भूलना मत......
भ्रष्टाचार और अपराध रहित हिन्दुस्तान बनाने में आप सभी का स्वागत है..
देश आपका, समाज आपका और कर्तव्य भी आपका..
डॉ राजेश गर्ग.
No comments:
Post a Comment