Tuesday, August 20, 2013

तू कर प्रयास ....जाग ... जगा ...और भगा ...भ्रष्टाचारियों को ...#AAP




 अपने घर में बैठ चाय के साथ समाचार सुनना,... फिर अगले दिन क्या सही क्या गलत पर सिर्फ बहस करना,...इससे सिर्फ समय पास हो सकता ...भ्रष्टाचार कम नहीं हो सकता ...सत्ता बदल सकती है ...पर व्यवस्था नहीं ...
जब हालत ऐसे हो की ...
सारे विकल्प एक जैसे हो ...तो वो मूर्ख और अकर्मण्य ही होगा जो किसी पूरी तरह से फेल चुके विकल्पों में ...सम्भावना तलाश करे ...
जब सारे विकल्प एक जैसे हो ...तो आपको कोई विकल्प चुनना नहीं है ...बल्कि ...
एक नया और सही विकल्प तैयार करना है ....
ये समय देश में ...विकल्प पर बहस करने का नहीं ...की कौन थोडा बेहतर है ...ये समय है ...
देश का, जनता का ...राजनीती का ...कायाकल्प करने का ....
उसके लिए सिर्फ चाय की दुकान पर बहस से काम नहीं चलेगा ...उसके लिए ....

गली गली घर घर में देशवासी को (दिल्ली वासी को) हर छोटा बड़ा ....अपनी क्षमता और समय के हिसाब से,....प्रयास करना पड़ेगा ...और आप जैसे सैकड़ो कर रहे हैं पूरी दिल्ली में ,हर विधान सभा क्षेत्र में !
उनका ये प्रयास छोटा लग सकता है,....पर वास्तव में ...कोई प्रयास कभी छोटा या बड़ा नहीं होता ...
छोटा प्रयास ही तो बड़ा बनता है ....
स्वराज के इस सपने के लिए ...अरविन्द ने तो दिल्ली की सड़को में ...अकेले ही प्रयास शुरू किया था ..वर्षो पहले ...आज आपके सहयोग और विस्वास से ..वो थोडा बड़ा और सार्थक रूप धारण कर चुका है ....
आज एक राजनीतिक क्रांति बन चूका ....आम आदमी पार्टी बन चूका .....
प्रयास अभी जरी है ...बस आपका जुड़ना बांकी है ....
प्रयास छोटा या बड़ा हो सकता है ... पर मकसद,....मकसद सबसे बड़ा है व्यवस्था परिवर्तन का !

आप हम से सवाल पूछते हैं हम कितनी सीटें जीतेंगे ?
हम आपसे पूछते हैं आप इस व्यवस्था परिवर्तन की बात को कितने लोगों तक लेकर जायेंगे खुद भी और हमारे साथ भी !
बस हमे इतना विश्वास दीजिये ये कहकर " हाँ,हम कर सकते हैं व्यवस्था परिवर्तन " !

विस्वास कीजिये खुद पर ...अगर आपने प्रयास किया ..तो व्यवस्था बदलेगी जरुर ... और हाँ ,ये सन्देश दोस्तों को भी भेज दीजिये दिल्ली में वो भी अपने इलाके में निकले ! आखिर जीत आम आदमी की ही होगी ! ....
तो बस तू कर प्रयास ....जाग ...
जगा ...और भगा ...भ्रष्टाचारियों को .....नागेन्द्र शुक्ल
#AAP #DelhiDeservesBest #Swaraaj #झाड़ू #Jhadu



 

No comments:

Post a Comment