Tuesday, October 6, 2015

#‎क्या_बंधक_है_सभी_मुस्लिम_महिलाएँ‬

#‎क्या_बंधक_है_सभी_मुस्लिम_महिलाएँ‬
भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन समिति का एक सर्वे आया है जिसकी मुख्य बातें आपसे साझा कर रहा हूँ ध्यान से अध्ययन करिएगा ---
1) 92% मुस्लिम महिलाएँ ने इस्लाम धर्म में तलाक के तरीकों को गलत बताया है
2) 91.7 % मुस्लिम महिलाएँ पति की दूसरी शादी के खिलाफ है
3) 82% मुस्लिम महिलाएँ के नाम उनके घर में महिला के नाम कोई प्रोपर्टी नहीं है
4) 80% मुस्लिम महिलाएँ मौखिक तलाक को गलत मानती है और इसका घोर विरोध भी करती है
5) 56% मुस्लिम महिलाएँ घरेलू हिंसा की शिकार रोज होती है
6) 55.3% मुस्लिम लड़की की शादी 18 साल से पहले हो जाति है
7) 53% मुस्लिम महिलाओं में ना के बराबर शिक्षा है
8) 100% मुस्लिम महिलाएँ मुस्लिम पर्सनल लाॅ बाॅर्ड के खिलाफ है
9) 50% मुस्लिम महिलाएँ बुर्के को बोझ समझती है खुला जिंदगी चाहती है
ये सर्वे देशभर के 4710 मुस्लिम महिलाएँ के आधार पर जारी की गई है हमें भी इस संस्था के ही एक मुस्लिम महिला जो सामाजिक कार्यकर्ता भी है उसी ने हमें भेजा है
मैं अपने तमाम भारतीय दोस्तों खासकर मुस्लिम दोस्तों से पूछना चाहता हूँ आखिर कब तक ये अत्याचार महिलाओं पे आप लोग करते रखेंगे ! आज भारत इक्कीसवीं सदी के दौर में है सब आजाद है सबको अपना जीवन अपने तरीके से जीने का हक है आखिर कब तक ये बंधक जारी रहेगी ! ये सच है की स्वतंत्रता एक दायरे में ही रहना चाहिए , पर जब घर के महिलाएँ ही खुल कर अपना हक और अधिकार मांग रही है तो एक बार समीक्षा तो करना ही चाहिए !!! आखिर घर परिवार तभी आगे बढेगा जब घर की महिलाएँ शिक्षित और समझदार होगी !!!

No comments:

Post a Comment