Tuesday, June 24, 2014

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई,....

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई,
तो छोटी छोटी बाते बड़ी बड़ी खबरें बनी !
🎊🎊🎊🎊🎊
राखी बिरला VIP नंबर वाली गाड़ी में बैठी देखी गई !
अरविन्द केजरीवाल ने 5 कमरों का बहुत बड़ा सरकारी घर ले लिया !
अरविन्द केजरीवाल अपनी गाड़ी में नहीं सरकारी गाड़ी में देखे गए !
आप पार्टी के नेता विधानसभा में टोपी पहनकर क्यों आये !
अरविन्द केजरीवाल की ख़ासी ठीक क्यों नहीं हो रही !
मुख्यमंत्री को आम आदमी के लिए धरने पर नहीं बैठना चाहिए !
राखी बिरला रात को सड़को पर क्यों घूमती है !
अरविन्द का जनता दरबार फेल हुआ ! (किसी ने ये नहीं देखा अरविन्द ने लोगो की बात सुनने की कोशिश तो की)
अरविन्द ने 200 करोड़ की सब्सिडी देकर जुल्म कर दिया !
सोमनाथ भारती ने सैक्स और ड्रग्ज रैकिट क्यों रोका !
अरविन्द केजरीवाल मफलर क्यों पहनते हैं !
💥 ऐसे ही कई मुद्दो पर 49 दिन चर्चा होती रही, इन में से कोई ऐसा मुद्दा नहीं जिस से आम आदमी पार्टी ने आम आदमी का या देश का नुकसान किया हो, मगर आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की हर संभव कोशिश की गई!
💥 आज मोदी जी की केंद्र में सरकार है, बड़े बड़े मुद्दो पर मोदी सरकार पलटी मार रही है U -turn ले रही मगर छोटी खबर भी नहीं बन रही, जैसे :
✅ धारा 370 चुनाव से पहले मोदी के लिए मुद्दा था अब नहीं है !
✅ महंगाई चुनाव से पहले मोदी के लिए मुद्दा था अब नहीं है !
✅ पाकिस्तान चुनाव से पहले मोदी के लिए मुद्दा था अब एक सैनिक को मार दिया तो क्या हुआ !
✅ चाइना चुनाव से पहले मुद्दा था अब चाइना की सेना भारत में घूम कर चली जाये कोई बात नहीं !
✅ वाड्रा की सुरक्षा करेगी मोदी सरकार कोई चर्चा नहीं !
✅ भूटान को 4500 करोड़ के तोहफ़े को चर्चा नहीं !
✅ शिक्षामंत्री को शिक्षा का मतलब नहीं पता कोई चर्चा नहीं !
✅ मोदी सरकार ने गैंस के दाम दोगुने कर दिए कोई चर्चा नहीं !
✅ मोदी सरकार बलात्कारी मंत्री के साथ खड़ी है कोई चर्चा नहीं !
✅ बीजेपी के 98 सांसद दागी हैं कोई चर्चा नहीं !
✅ बीजेपी के 50 से ज्यादा सांसद कांग्रेेस छोड़ कर आये हैं कोई चर्चा नहीं !
✅ जो रक्षा राज्य मंत्री मनमोहन सरकार में भ्रस्ट था मोदी ने उसे ही रक्षा राज्य मंत्री बना दिया कोई चर्चा नहीं !
✅ तेल, रेल, सब्जी सब महंगा हो गया कोई चर्चा नहीं !
💥 मोदी सरकार के हर फैंसले ने आम आदमी को चोट दी है, मोदी ने चुनाव से पहले और बाद में गिरगट की तरह रंग बदला है !
💥 पहले कांग्रेेस सरकार पर आरोप था वो अमीरो के लिए काम करती है, मोदी सरकार तो साफ़ साफ़ उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है, मगर मीडिया मोदी सरकार को बचाने की हर संभव कोशिश कर रही है !
दिल्ली में शीला गई अरविन्द आये, बिजली ,पानी ,भर्ष्टाचार हर मुद्दे पर काम होता हुआ नज़र आने लगा |
केंद्र में मनमोहन गये,मोदी आये बताओ क्या बदला ? क्या लगता नहीं UPA 3 काम NDA कर रही है ?
👺 सिर्फ प्रधानमंत्री का मुखोटा बदला है ! 👺
🇮🇳 जय हिन्द 🇮🇳
Brought to you by
WhatsApp Pulse

No comments:

Post a Comment