Sunday, August 5, 2012

मंथन - An open letter to team Anna

दो दिन पहले, Friday ३ Aug २०१२ को टीम अन्ना ने अपना आन्दोलन वापस ले लिया|!

और छोड़ा एक सवाल, की टीम अन्ना को राजनीतिक विकल्प देना चाहिए या नहीं?
मैंने तुरंत अपना उत्तर हाँ में टाइप करके SMS कर दिया|

टीवी पर देखा more than 90 % are in favour of giving a  political alternative but
TV पर  ही कुछ और aspect भी discuss हुए की आन्दोलन में सिर्फ एक मुद्दा होता है जो की था, भ्रष्टाचार. परन्तु राजनीति में और भी बहुत कुछ है|

कुछ बुद्धिजीवियों ने प्रश्न किया की टीम अन्ना को clear करना पड़ेगा कि what is their Political Agenda, foreign policy, defence policy, education policy etc...
सही है ! प्रश्न भी वाजिब है!
परन्तु यह प्रश्न टीम अन्ना से ही क्यूँ?
क्या इन के उत्तर कांग्रेस, बीजेपी, मायावती और मुलायम सिंह जी से clear हैं? पता नहीं,
शायद मुझमें इंतनी समझ नहीं.
पर हाँ ये प्रश्न पूछने ही पड़ेंगे टीम अन्ना से ! because टीम अन्ना इनके उत्तर दे सकती है.

मैं कई सारी  political parties / leaders को तो इन प्रश्नों के काबिल भी नहीं समझता.
यह सभी प्रश्न valid हैं और मुखे विश्वास है की we will get answers. 

सोचने की बात यह भी है की हमारे देश की movies में हीरो के पास अपार शक्ति होती है, to change the system .
पर हमारे असली हीरो चाहे वो टीम अन्ना हो , border पर हमारे सैनिक हों, हमारे किसान या मजदूर हों. हमारे खिलाडी या सिस्टम में फँसा  एक honest officer.
सभी बेबस और लाचार हैं.
क्यूँ? ...पता नहीं
क्या वास्तव में पता नहीं.....नहीं..
शायद उत्तर साफ़ है, भ्रष्टाचार, जो की हर तरफ इश्वर की तरह विद्यमान है.

तर्क शक्ति से लैस हमारा समाज आज दोनों  (भ्रष्टाचार  & इश्वर) को नकारने में लगा है.

अब आगे बढ़ते हैं...टीम अन्ना,
यह शब्द भी Media का उत्पाद है..और मुझे कुछ गलत लगता है..पता नहीं क्यूँ पर इसके पीछे कुछ साजिश नज़र आती है.

Media and others are trying to put this, as a group of people - which is not true.
I strongly object to this word/term to be used.
This is not a group of people, rather it is true face of बेबस , लाचार, आम आदमी

तो अगर यह Political alternative एक Political पार्टी है
तो अरविन्द जी, अन्ना जी, आप से अनुरोध है की इसका नाम भी यहीं से उत्पन्न  होना चाहिए.
अब मै यह साफ़ कर दूं की, मै किसी भी नाम के , किसी भी शक्ल के, political alternative के साथ हूँ , 
पूरी तरह साथ हूँ| Without thinking whether will change the system or not. It is because, this is an effort, and only & only efforts can lead to result/success.
  वैसे भी गीता में कहा गया है कि कर्म करो और फल की चिंता मत करो
बस इतनी ही गीता मुझे आती है, और मै मानता हूँ| 
और ऐसा लगता है की इसके बाद जानने की ज़रुरत भी नहीं, ये अपने आप में complete है|


 अरविन्द केजरीवाल ने हमसे कई और राय भी मांगी हैं
और हमें उन पर विचार करना चाहिए| और उनका उत्तर ढूँढना चाहिए|
ऐसा मौका कभी नहीं मिला, बस नेता, नेता के बाद उसका बेटा, हम पर थोप दिया गया|
और हम हर 5 साल में कई गलत चीज़ों में से एक को चुनने लगते हैं|
हारे हुए को  पता होता है की ये 5 साल उनकी  छुट्टी के दिन हैं, इसके बाद फिर मौका मिलेगा|
ये कौन सी Democracy है?
क्या यही Democracy है?

मेरा उत्तर न में है, आपका हाँ या न दोनों में से एक होना चाहिए. 
पता नहीं - यह उत्तर नहीं चलेगा, और अगर आप हाँ या फिर न में उत्तर देने में असमर्थ हैं , 
तो इसका सिर्फ और सिर्फ एक अभिप्राय है की आपको एक political alternative चाहिए|
क्या आप सहमत हैं?

अरविन्द केजरीवाल ने यह भी सवाल पूछा की political alternative` का form क्या होना चाहिए?

तो इसका उत्तर मैं अपनी बुद्धि के अनुसार देना चाहूँगा और वो यह है कि 
सीधे सीधे political party और 2014 का election मुझे सही नहीं लगता
क्यूँ की सचिन तेंदुलकर बिना सीखे football नहीं खेल सकते.
All corrupt politicians are actually waiting for us (honest people) to come  in their own game
where they can change/ influence rules of the game any time just by raising things like Hindu-Muslim, Reservation, Caste politics..a long list ..we all know

परन्तु लड़ना और जीतना ही हमारा धेय (aim) है
मै सोचता हूँ की political party aur elections  के लिए हमें हज़ारों मज़बूत हाथ चाहिए
As we all know,
"A chain is as strong as its weekest link "

और हजारों की भीड़ में weekest लिंक ढूदना काफी मुश्किल होगा
अभी आज की तारीख में हमारे पास कम से कम ५० ऐसे मजबूत और trustworthy   लोग हैं जिन पर विश्वास किया जा सकता है
मैं यह भी जानता हूँ की
" काजल की कोठारी में कितहू सयानो जाए, एक लीक काजल की लागिहै पै, लागिहै जरूर."
तो अब क्या करें?
डरने की बात नहीं क्यूँ की हमें यह भी पता है की
"चन्दन विष व्यापत नहीं , लपटे रहत भुजंग"

अर्थात, मुझे पक्का पता है की ये 50 चन्दन हैं, और विषपान को तत्पर और उपयुक्त हैं

इन्हें काजल की कोठारी में जाना ही पड़ेगा और विषपान करना ही पड़ेगा,
क्यूँ की
"नाले की सफाई उसमें उतारे बिना तो होगी नहीं "
अब्ब प्रश्न उठता है की सिर्फ 50 से क्या होगा?
सच है शायद कुछ नहीं...परन्तु इन् 50 के भरोसे हम सड़क से लेकर संसद तक अपनी लड़ाई को पहुंचा सकते हैं
और फिर हमें नीचे के स्तर से प्रारंभ करना होगा.

हम छोटे  - छोटे चुनाव जैसे की ग्राम प्रधान, जिला पंचायत, पार्षद, मेयर , से होते हुए, लोगों को कसौटी पर कसते हुए
विधायक, विधान सभा से आगे जाते हुए
संसद में चन्दन का गोदाम बना सकते हैं.

एक नया राजनीतिक मॉडल प्रस्तुत कर सकते हैं
जिसमें नेता की शुरुआत किसी घराने से नहीं, सीधे संसद से नहीं बल्कि ग्राम प्रधान से होते हुए संसद तक incremental होगी
हम किसी को हाई स्कूल में  सीधे Admission नहीं दे सकते , क्यूँ की उसके पिता ने Ph. D की है
फिर हम सीधे सांसद कैसे बना सकते हैं?

कई ऐसे चेहरे हैं जो बदलाव के लिए लालायित हैं, बस उनको हवा और ताकत की ज़रुरत है
एक नाम जो मुझे इस सन्दर्भ में याद आता है. वो  है छवि राजावत, जो की MBA है
और एक गाँव की प्रधान भी
She is doing good.
Thank You Amir Khan की आपने कई ऐसे चेहरों को अपने कार्क्रम "सत्यमेव जयते" के माध्यम से उजागर किया.  
क्या आपको नहीं लगता की सन्नो (taxi driver from Delhi) महिला कल्याण मंत्रालय में हो तो कोई फर्क  पड़ेगा
और भी कई कई नाम हैं जिनको मैं सलाम करता हूँ, और
अरविन्द जी, आप से अपील करता हूँ की ढूंढ कर  साथ ले लें, मदद होगी.
तो अब political alternative पर मेरा विचार क्या है clear है. की हमें नेताओं की पार्टी नहीं, 
दिल्ली मैं सरकार नहीं चाहिए.
हमें भ्रस्टाचार से मुक्ती चाहिए!.
आप से अनुरोध है, की आप सतत औरे सार्थक प्रयास करतें रहें!.

जब इस देश मैं कुछ गुंडों को साथ लेकर १०/१५ सांसद के साथ लोग defence minister , railway minister बन सकतें है तो फिर
क्या हम सिर्फ और सिर्फ ५० सांसदों के साथ हम इस system को chellange नहीं कर  सकते.
मुझे विस्वाश है, हाँ कर सकतें है ! और करेंगे.
तो मेरा अनुरोध है की
२०१४ के चुनाव में हमारा धेय सिर्फ ५०, अच्छे और बहुत
अच्छे चेहरें संसद में भेजने है
चाहे वो किसी पार्टी का झंडा थामें हो या नहीं.

तो मेरा प्रस्ताव ये है की २०१४ के चुनाव में हमे सारे के सारे  बड़े नेताओं को, चाहे वो कांग्रेस से हो या बीजेपी से या किसी भी पार्टी से, सभी के सामने हमें आपने मजबूत और चरित्रवान उम्मीदवार खड़े करने चाहिए और पूरी ऊर्जा के साथ इन correupt  नेताओं को संसद में जाने से रोकना चाहिए!.

छोटे नेता तो वैसे भी थाली के बैगन होते है जब पैसे खर्च करके संसद में जायेंगे और अनुमान के हिसाब से कमा  नहीं पायेंगे तो खुद ही जल्द कोई नया धंधा दूंढ़ लेंगे.
और हाँ अगर हमारा कोई उम्मीदवार हार भी गया तो क्या वो सड़क पर आन्दोलन को जिन्दा रक्खेगा.
दूसरा पहेलू ये भी है की - हमे छोटे चुनावों मे ध्यान देना चाहिय जैसे की ग्राम पंचायत, पार्षद ......ये सभी आने वाले समय में आप की दी हुयी मशाल को हाथ में ले केर दिल्ली कूच करेंगे.

अरविन्द जी ये रोग पुराना है, ये लडाई अब छोटी नहीं होगी और इसके पूरे और पक्के इलाज में समय लगेगा.
जनता आपके साथ है, हर हाल में है!
इसको ध्यान में रखते हुये, कृपया विचार करें.
मै (आम आदमी) आप से मिलकर discuss करना चाहता हूँ, पर मै आलसी हूँ, अपने घर से निकलना ही नहीं चाहता हूँ, निकल कर ऑफिस भी नहीं, और vote देने भी नहीं जाना चाहता.
पर इतना आलसी भी नहीं की आप आवाज़ दो और मैं न आऊँ!.
आप आवाज़ दो, मैं मिलूंगा हर मोड़ पर, हर सड़क पर, हर चौराहे पर.
और हो सकता है की संसद में भी.
 - नागेन्द्र शुक्ल
finally नक्कालो से सावधान, अभी मैं घर से बाहर गया तो देखा कुछ बैनर पोस्टर लगे है जो की independance day की और ईद की शुभकामनाये आपकी और अन्ना जी की फोटो के साथ ठीक उसी तर्ज़ पर दे रहे  है जैसे की I have seen  in past
ये डगर है बहुत कठिन मगर हम साथ चले तो मंजिल मेलेगी जरूर.









 

Wednesday, August 1, 2012

Serial bomb blast in Pune - my view

Serial bomb blast in Pune - my view
Before starting on Pune bomb blasts., first I would like to disclose one bad habit I have.

Generally when I watch any song....instead of focusing on main hero, I keep my eyes on other supporting dancers. It is because, by doing this I can analyse the perfection and home work of director/choreographer. Sometimes, I see gap in actions what hero does and other supporting actors do.

Today, since morning I was constantly watching news channels, to get latest on Anna Hazare agitation. But surprisingly I didn't get much update.

Yesterday there was a debate on news channels, about the role of media this time in Agitation.
I found that most of So called experts were trying to pretend that media is honest and independent.
Per media: When last year there was huge crowd in the agitation, then media was showing it as such. But this time there is relatively less crowd and hence media is showcasing this as such.

Now few questions.
1. Why mock drill in Delhi Metro happens on Saturday?
2. Why these very low intensity bomb blasts happen in Pune, just before the public holiday (Raksha Bandhan).

Around 7.45 PM, first time I heard this news on TV  and my instant reaction was, tomorrow in Delhi it would be High Alert. and then at 8:45PM in news I heard the same.

Why I am suspecting this incidence as framed, it is because this is the first time (in my knowledge) I heard about  bomb blasts which were low intensity, and generating so much hype?
In pictures on TV I saw...
The bicycle on which first bomb blast happens, was still on its own side stand? Really this was very low intensity.
Another blast happens besides dustbin out side McDonald, This dustbin was intact.

I doubt, other than media and police, if anyone else heard the noise of bomb blast.

Finally, one good news flashed, that one live bomb is being defused by police and in clips on news channels, I saw, a policeman was defusing one bomb without even helmet or gloves on his hands. 
What a brave man! How patriotic he is...good.

But,  honestly before this, I have never seen such bravery...how this time? is again a question.

Later around 11:00 PM, a news came, in delhi police is doing very strict checking. and one of my close friend called me to inform that places near to "Janter Manter" are now packed by police.

Coming back to original question, why this time media is very cold on Agitation.
I think it is because of the same reasons how CBI and bureaucrats are used for political parties.
I think, almost every news channel or paper is directly or indirectly aligned with one or the other political party.

Last year this Agitation was looking as against Congress and hence all the news channels aligned to Anti congress parties, were covering it properly which has forced other news agencies too, to cover this.

But this time things are different. This agitation is against all corrupt political fraternity  and hence  media is overlooking or doing negative reporting.

I would not be amazed if,  in next few days, these Bomb blast would be linked to Baba RamDev.
If this happens, then it will clear all story...keep eyes on this movement.

I may be completely wrong, don't hesitate to share your thought, if you have different views...

Sunday, July 29, 2012

Thank You - Aamir Khan, सत्यमेव जयेते.

आमिर  खान, की एक और बेहतरीन कृति "सत्यमेव जयेते" का समापन हो गया! इन 13 episode मे आमिर खान ने देश को कितना झकझोरा इसका तो सही अनुमान नहीं है मुझे, पर दिमाग में  जोर डालने के बाद भी याद नहीं आता की सड़क पर मैंने कब कहाँ किसे, इसके बारे मैं बात करते हुए सुना!!.

पर मुझे ठीक से याद  है की जब थ्री idiots release  हुई तब मैंने FM पर, TV  पर, न्यूज़ channels पर इसके बारे मैं चाहे अनचाहे बहूत कुछ सुना था. मेरे कई करीबी दोस्तों ने मुझे बोला था की फिल्म देखी या नहीं. ऑफिस में , ऑफिस के सामने की चाय सिगरेट की दूकान मे  जाने अनजाने लोगो को बात करते सुना. कई बार तो वो लोग जो, उस ग्रुप का हिस्सा नहीं थे, उनको भी अपनी राय share करते सुना।

लगता है की अन्ना  हजारे, अरविन्द केजरीवाल की तरह आमिर खान की popularity कम हो गयी है!

जब आमिर खान को short term memory loss की बीमारी थी तो पूर  देश को उसकी याद थी। कई ने तो ठीक ठाक मेमोरी  के बाद भी बॉडी पर  कई जगह कुछ कुछ लिख लिया था। और हाँ,  सर के बाल तो सहानुभूति में बहुतों  ने,  एक लाइन के साथ कम करा लिए थे।

तब आमिर खान एक हीरो थे.. और आज, आज क्या हो गया?!
सच में मैंने किसी को रोड पर, चाय की दूकान पर या किसी भी ओपन प्लेस में  इस बारे में बात करते नहीं सुना,
आप अपने दिमाग पर  जोर डालिए, शायद याद आये की कब आपने किसी को इस बारे मे बात करते सुना हो, या बात की हो  - पर मुझे याद नहीं आता!

हाँ मेरे कुछ प्रिय मित्रों ने जरूर कई बार  समझाया की प्रक्टिकल बात किया करो, जो possible नहीं, उस पर दिमाग और टाइम क्यों waste करना!

Thank you - Aamir, कि last episode मैं आपने ये बताया की बिना किसी support के, Limited resources के साथ क्या क्या और कैसे किया जा सकता है 

हम  आखिर कब तब ideal एंड practical कि debate कर  कर  के टाइम  पास करते रहेंगे। हम कब start करेंगे!!!!

एक आखिरी बात, पता नहीं चक्कर क्या है की इस बार media अन्ना हजारे और उनकी टीम की रिपोर्टिंग कर रही या delibrately negative reporting. समझ नहीं आ रहा.
आप को क्या लगता है ?

पर मुझे एक वाकया याद आता है एक बार मेरा मोबाइल बस मैं छीन लिया गया, मैं बस से उतरा और 100 नंबर पर कॉल करके police के आने का इंतज़ार करता रहा!....India  is great,  finally Police आयी मुझे लगा की अब FIR लिखेगी, पर ये क्या FIR लिखने की बजाय,
Police FIR लिखाने और न लिखाने के फायदे और नुकसान बताने लगी!

आज न्यूज़ चेंनल्स की अन्ना हजारे के बारे मे रिपोर्टिंग भी कुछ ऐसी ही लग रही है !
कितने शर्म की बात है की न्यू चेन्नाल्स मैं discuss हो रहा है की जनता को अन्ना से सरोकार है की नहीं..
भीड़ क्यों नहीं आ रही, और भीड़ आई भी तो sunday को क्यो, क्या करने अन्ना का समर्थन या मौज ?

आपकी क्या राय है ? जो की important है 

Friday, July 27, 2012

राजयोग का मंत्र......रोटी, कपडा और मकान

राजयोग का मंत्र......रोटी, कपडा और मकान

अब बदल चुका है ....

सर्व प्रथम इस मंत्र को सिद्द किया था Julfikaar Ali Bhutoo ने  और फिर इंदिरा गाँधी ने इस्तेमाल किया ...और फिर इसे पोपुलर किया अमितभ बच्चन ने अपनी फिल्म से।

नए ज़माने को नया मंत्र चाहिए और ऐसा लगता है की वो मिल गया है..बिजली, पानी और सड़क।
आज यह प्रस्तुत किया जाता है की मुद्दा बिजली पानी और सड़क है, एसा हमारे शाईनिंग इंडिया के कर्णधारों का कहना है। मैं सोचता हूँ की 70% जनता के लिए आज भी मुद्दा रोटी, कपडा और मकान ही है।

 क्या सचमुच रोटी कपडा और मकान पूरा हो चुका है?

आज कल मैं इंडिया के लोगों को इस पर चर्चा करते नहीं देखता..वरन ..मुझे ऐसा लगता है की भारत अभी भी इन्ही की खोज में है। कई बार तो ऐसा लगता है की हमारी नयी तीन मूल-भूत आवश्यकताएं बिजली,पानी और सड़क ठीक वैसे ही हैं जैसी की योजना आयोग की गरीबी की परिभाषा।
दोनों कोरी परिकल्पना !

चलो....
समय के साथ चलते हैं ...और मान लेते हैं की अब की सबसे बड़ी जरूरत बिजली, पानी और सड़क ही हैं। मेरा मानना है की विगत कुछ वर्षो में तीन में से दो की (बिजली, सड़क) के उत्पार्जन में काफी वृद्धि हुई है ..होना लाजमी भी है।.कई कारण  हैं...लम्बे समय से ये ही चुनावी मुद्द हैं ।
हमारी नयी खोज PPP  इन्ही से शुरू की गयी थी।

अब सोचने की बात है की लगातार इतने वर्षों तक  इन दो पर काम करने पर भी हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ।
क्यों?
कारण क्या है?....उत्पादन कम है?

उत्पादन और बढ़ाया जा सकता है, तो क्या परेशानी ख़तम हो जाएगी?
हाँ, ऐसा India  सोचता है , पर भारत नहीं !
क्यूँ?
क्यूंकि, यह तो निर्विवाद है की उत्पादन तो बढ़ा है पर फिर भी छोटे गृह उद्योंगों को बिजली नहीं मिलती
...किसान को बिजली नहीं मिलती ..गाँव को नहीं मिलती, गरीब को नहीं मिलती. अब सोचने की बात है की उत्पादन के बाद भी यह स्थिति क्यूँ?

कारण साफ़ है की बिजली न भारत को मिलती थी,  न मिलती है.  क्यूँ के उत्पादन से साथ साथ इंडिया की खपत कई गुना तेजी से बढ़ी है ।
पहले इंडिया के पास कुछ पंखे और बल्ब हुआ करते थे, कहीं कहीं टीवी और COOLER  भी हुआ करते थे।
अब इंडिया SHINING  है, इसके पास कूलेर  से आगे जाते हुए पहले A C ... फिर,  centralized A C हो गए, टीवी से LED पहुँच गए,  हर हाँथ में मोबाइल आ गए।
पास की छोटी बड़ी दुकानों के बजाए बड़े बड़े माल आ गए जिनका मासिक बिजली का बिल औसतन 20-25 लाख रुपये प्रति माह है।
मुंबई के सिर्फ एक व्यापारी परिवार के घर की बिजली का खर्च 74 लाख रुपये प्रति महिना है...
तो अब उत्तर साफ़ है, की बढ़ा हुआ उत्पादन आखिर गया कहाँ?

भारत ने पहले बिजली का नाम सुना था  और अब उसके पास बिजली के खंभे हैं ,,हाँ और तार भी ..पर बिजली नहीं है।
पर हां!...प्रगति तो हुई है,  इसे नाकारा नहीं जा सकता ...वाकई हुई है!
परन्तु,  प्रशन यह उठता है की भारत की प्रगति क्यों हुई है?
इसके पीछे कारण क्या है?

इस प्रश्न का उत्तर बाद में ढूँढ़ते हैं , पहले यह जानना जरूरी है की आठ घंटे के एक  A C  के बराबर की बिजली में, एक किसान की पानी  की मोटर 6 घंटे चल सकती है और गृह उद्योग की Packing  मशीन 24 घंटे परन्तु,  INDIA  को , सरकार को, सरकार चलाने  वालों  को,  सरकार चलाने के लिए टैक्स देने वालों को,  तो कम से कम A C चाहिए ही न!

अब क्या करें?... बिजली पानी सड़क तो मूल भूत आवश्यकताएं है।
निर्विवाद रूप से हैं, पर A C  तोह मूल नहीं ,,वह भी कम से काम तब ..जब किसान की फसल सूख रही हो, गरीब का बच्चा पढ़ने के लिए सूरज के इंतज़ार में हो और हमारा  कामगार (LABOUR )  रात के 3  बजे तक थोड़ी गर्मी कम होने के इंतज़ार में है ताकि कल फिर किसी DIFFICULT CONDITION के WORKPLACE में जा कर CAN CONTRIBUTE  TO SHINING INDIA !!


चलो यह जानने की कोशिश करते हैं की आखिर भारत के पास बिजली क और तार पहुंचे क्यूँ ? हमारी सरकार बहुत उदार है, GDP  का पूरा ख्याल रखती है। IIP के नंबर   नहीं घटने चाहिए इसलिए।
क्या मतलब!
मतलब यह है की जब INDIA  हो गया SHINING और  SHINING  इंडिया के मार्केट में बिकने लगे विदेशी कम्पनी के चिप्स , पेप्सी -कोला , LED , LCD , A C , ...
इस revolution से एक नुक्सान तो यह हुआ की mechanic क्लास ख़तम हो गयी .Use and throw की आदत पड़ गयी ...विलासिता/lavish life हमारा स्वभाव बन गाया  ...और व्यक्तित्व नापऩे  का पैमाना।
अब Black  and  White TV , ओल्ड फैशन TV , बहुत सारा सामन इन बिजली के खम्भों के भरोसे बिकने लगे।

भारत भी खुश है इन कभी कभी जलते- बुझते बल्बों के भरोसे ..कभी-कभी टीवी को चलते हुए देखते।
शायद मैं कुछ ज्यादा सोच रहा हूँ।चलो अब समाधान ढूँढते हैं।.

समाधान और आसान समाधान यह है की उत्पादन तो बढ़ाना ही चाहिए पर  उससे भी ज्यादा जरूरी है की खपत कम करें। यदि India अपनी खपत कम करे तो भारत बल्ब को जलते हुए देख सके।
यह भी समझ सके की बिजली के तार को छूने पर कर्रेंत भी लगता  है और दुरुपयोग करने पर जेब भी कटती है।

उत्पादन बढ़ाना ही समाधान क्यों  नहीं?
क्यों की उत्पादन होगा कैसे?
या  तो पानी से,  कोयले से या फिर nuclear पॉवर से
 यदि पानी, कोयले से किया तो यह भी लिमिटेड है। आज नहीं तो कल,  इनके लिए भी रोना पड़ेगा।
यदि nuclear  से किया तोह उसके Waste  को समाप्त करना एक कठिन चुनौती होगी
तो सच्चा समाधान सिर्फ और सिर्फ बचत ही है।
  
इंडिया को यह सोच बदलनी होगी की मैं अगर बिजली खर्च करता हूँ तो PAY भी तो करता हूँ। यह सामंती सोच है। समाजवादी नहीं।

PLEASE कम से कम इतना तोह करो की घर पर एक ही टीवी में सारे लोग देख लो, बहुत फरक पड़ेगा..personal  relationship में भी।
जो  Rich से ऊपर हैं, वोह बिजली का प्रयोग घर की चमक के लिए भी करते हैं , सिर्फ अपनी जरूरत के लिए नहीं। पता नहीं और क्या क्या कम करें। कृपया कुछ तो करें!
PLEASE भारत का भी ध्यान करें..आखिर 15% India  है 85% भारत है।
पानी  इश्वर की तरफ से फिलहाल फ्री है। पर कब तक रहेगा यह इंडिया और भारत को deicde करना है।

पानी की बात फिर कभी।
आज घर पर पीने को पानी है।
हमारी आदत है की बाघों के ख़तम होने के बाद Save Tiger मुहीम चलाते हैं , गाडी में बैठके ..गो ग्रीन कहलाते HAIN ...

इतनी देर से बिजली नहीं आ रही थी ..Thanks to laptop .. कि laptop battery  से भी चलता है और thankfully I live between भारत and  INDIA (common man ..आम आदमी )
so  I can enjoy both , I can feel both.

क्योंकि  अब बिजली आ गयी है , बंद करता हूँ ..
हाथी के दांत, खाने के और, दिखाने के और।
चलता हूँ,  TV पर बिजली/टाइम/money को waste करता हूँ
Long Live India! जय भारत!



Need a Change?..Be a change

Create a neat, healthy and REAL Society --- Not just virtual communities
Above image symbolizes what we call social communities ...
I am not opposing Facebook or likes of the genre here, I value them for the opportunity they bring in to share thoughts and know people. I would restrict myself and not extend this discussion on virtual..so called Social communities. Community is a sub-set of society...we need to create actual, real societies.

Most of the time, reason why people are not able to connect to neighbourhood, friends and society at large is ‘time contraints’. We keep hearing this all the time. I feel,  in spite of our obligations to earn our bread and butter, we can spare some time to accommodate this, if we cut out on few unnecessary acts like
1.        Spend only good and quality time with internet. It is to learn, not to pass time.
2.        Avoid wasting time in waiting for your turn for lunch/dinner in a good/ costly hotel; and once you reach the table wait for your orders. I see it as complete waste of time and money both. Once in a while it is fine, but the reason to do so must be derived from your own thoughts not because its Friday, not because its Saturday, not because others go over the wee end and then talk about it on Monday; and you will feel bad about it, that you don’t know which is the new restaurant that has opened closer to you.
3.        Why we can’t take holidays in group, and instead of going to some nice tourist place, we may go to some rural area and see what the real challenges are, how they spend their life and then think in terms of solution. My personal belief is doing it just twice in a year will help them a lot and I am sure those with a wish to prove themselves ‘intellectual’ will get a food for thought. If not even that, then at least you can share their pain on your virtual network like facebook.
4.        Why is it not possible to choose two wheeler instead of a car (I am not talking about cycle), to travel while you are the only person to move. This will save time, money and most importantly petrol....we all were taught in school..save non-renewable fuel..it is not forever. If you think that saving time and money cannot be the reason for you to change...you have a reason to say you care for your environment...Go green, eco friendly ..these are in style....follow the style..I know most of us live in the Hippocratic societies and have lost the originality.
5.        This is again could be a long list…leaving for you to add….

One clear argument against save time/money thought is, we label such people with titles like miser, closed mindset person who is not ready to accept the change in life style….

I agree, this is penury, yes this is penury for time and money both.
And now on the top of my voice I want to say “This was the tightfistedness of your parents, if not grandparents,  who did this already for you; and now you are eligible to give this argument”
Let me make it clear what our grand, grand parents have done/achieved by doing this.
1.        We got independence on 15 Aug 1947, it was due to penury of time and money both. Our ancestors saved money and time both to pump into the agitations which Mahatma Gandhi, Chandra Shekhar Azad, Shubhsh Chandra Bose were driving…..but it is good that we are not misers, and we will not save money and time for any social cause even if Mr. Anna Hazare, Mr. Arvind Kejriwal will call out just to sit….because we are not misers, we are open minded and growing.
2.        It was our great grand parents’ misery which enabled us to read Hindi and English. Around the time period of 1880s, there were no schools for common Indians and then our miser great grand parents collected money to open DAV schools where our grand parents got educated and finally we reached to a position where we can say with pride that we are not misers but, open minded.
3.        If you think, all the government colleges and hospitals are actually the contributions of these tight-fisted people. Our government has always done only one job, to corporatize all such institutions….ah! just recalled a new term of growth PPP (private/public partnership) It is unfortunate, I don’t see public in PPP, Yes from government side I can see public money pumped to few business houses and politicians.. this is what the PPP is….this could be one side of coin..I am open to debate on other side of PPP.
4.        Again this could be a long list…leaving for you to add….
Finally I think we can be misers in terms of money and time to contribute in society…..It is good that we have got this opportunity right in front of our doors. Anna Hazare and Arvind Kejriwal have started again ..Please be miser and do nothing special..this much will help….I am sure will help….If few people can do revolution in Egypt Tahrir chowk, may be it can be repeated in Delhi…..
Ah! Million dollar question….would I go there…my answer is may be not…but I hope it will not effect your own decision….that is what I was saying..we need to think ourselves and decide not on the basis what others would do and say…

Why I have wasted this much time to write this long…It is because today morning I got a call from 5 star hotel chain,they  were offering some sort of offer for food/travel on low cost..and in discussion I found the person who was calling was not aware who is Arvind Kejriwal…..surprisingly he lives in Delhi and works in good place and earning good….
Then after some time he called me back after reading about Arvind Kejriwal and promised to join…I thought I can contribute just by wasting this time. And yes my penury continues…and may allow me to join also.