Thursday, May 11, 2017

#तीनतालाक पर बहस,.....ही बेमानी है ,...

#तीनतालाक पर देश में बड़ी बहस चल रही है ,... और मुझे विश्वास है ,...
आप भी इसके खिलाफ ही होंगे ,... होना भी चाहिये ,...
ना ना ,.. ऐसा  नहीं की हम इसके समर्थक है ,..
पर मेरी समझ से ये बहस ,.. ही बेमानी है ,...

हम तो ,...
हम तो शरिया के ही खिलाफ है ,.. और हाँ

और हाँ ,... आप को भी शरिया के खिलाफ होना ही चाहिए ,...
और अगर ,..
और अगर ,.. मुस्लिम हैं (भारत में)  तो ,...
तो ,.. फिर तो ,... आपको शरिया के खिलाफ होना ही चाहिए ,..
क्यों ????

क्यो,... वो इसलिए ,.. क्योंकि ,...
जनाब ,... पाकिस्तान का तो गठन ही ,... इस भावना से किया गया था ,...
की वो शरिया से चलेगा ,... और ,.
उसी समय ,... भारत ने तय किया था ,..
हमारा अपना संविधान होगा ,..
और उस समय ,...

और उस समय ,...
आपके और हमारे ,.. पूर्वजों को ,... सहूलियत दी गयी थी ,...
आप चाहे तो ,... पाकिस्तान जाएँ ,.. या
या फिर भारत में रहें ,.. तो ,...

तो ,..अगर उस वक्त ,.. आपके पुरखे पाकिस्तान नहीं गए तो ,...
तो इसका मतलब है की ,...
आपके पुरखे ,... शरिया से नहीं चलना चाहते थे ,...
अन्यथा ,.. वो पाकिस्तान ,... निकल लिए होते ,..

पर नहीं गए ,.. इसका मतलब साफ़ है की आपके पुरखे ,..
आपके पुरखे ,.. ये चाहते थे ,... की आप ,..
आप शरिया के बोझ को ना झेलें ,...

तो एक बात तो साफ़ है की ,...
हर मुस्लिम - जो भारतीय है ,... वो ,...
वो बुनियादी तौर पर ,... शरिया से चलना नहीं चाहता ,..

और जब वो शरिया से चलना नहीं चाहता तो ,...
तो तीन तलाक पर बात ,... क्यों ???

दोस्त ,...
बात करो ,.. सामान नागरिक संहिता की ,...
किसी शरिया ,...
या शरिया की ,.. किसी कील की नहीं ,...

ख़त्म हो ,..सीधे शरिया और शरिया जैसी व्यवस्था ,..
गर किसी और धर्म में हो #NagShukl




Tuesday, May 2, 2017

सोंचता हूँ ,.... की ,... "आम आदमी पार्टी",.... ऐसा क्या कर सकती है ?? की ,... वो भरोषा - वो विश्वास ,... वो वालंटियर्स ,...

सोंचता हूँ ,.... की ,... "आम आदमी पार्टी",....
"आम आदमी पार्टी",....अब ,...
अब ऐसा क्या कर सकती है ?? की ,...
वो भरोषा - वो विश्वास ,... वो वालंटियर्स ,...
उन वालंटियर्स के अंदर की वो ,...
"I am doing something Great",... और
"We are different,,... We are here to change politics not to do politics",...
वाली फीलिंग ,... वो गर्व ,... वो जूनून वापस आ जाये ??

मुश्किल सवाल ,... पर मेरा जवाब #ChaloDeshSudhare
do constructive on ground, not just oppose and oppose just for shake of opposing,...
शुरु से कह रहे है ,... ये पार्टी ,... राजनीति पार्टी नहीं ,... एक राजनीतिक आंदोलन ही रहनी चाहिये ,...
पर नहीं ,...
पर नहीं ,.... भूरी भूरी ,... मनाने, मिन्नतें करने के बाद भी ,... "आप" को लोकसभा पूरे देश में लड़ना था ,...
कहा था ,... टारगेट सीटों पर अधिकतम 50 पर लड़ो ,...
पर नहीं ,...
पर नहीं ,... उसके बाद भी ,...
उसके बाद भी ,...आप की वो स्ट्रेटेजी की ,... सुबह शाम दिन रात ,...
हर हाल में ,... हर बात में ,... सिर्फ और सिर्फ ,...
मोदी को गरियाना है ,... सिर्फ और सिर्फ ,...
RSS को गरियाना है ,...
भ्रष्टाचार की बात नहीं करनी - लोकपाल को ठिकाने लगा दो ,... RTI तो जैसे भूल ही गये ,...
पार्टी में ,...
पार्टी में वो नए लोग जोड़ो ,... जो पैसा दे सकें ,... ऑफिस दे सकें ,... भीड़ ला सकें ,...
आप ,... वालंटियर तो है ,... और वालंटियर बने रहें ,... जब SMS आ जाये ,... आप चल दें ,...
आप चल दें ,... डंडे खाने ,...
आप चल दें ,... अपने ऊपर मुक़दमे लगवाने ,...
"सर जी",... डंडे खाने और मुक़दमे लगवाने में कोई दर्द नहीं ,...
दिक्कत है तो ,...
दिक्कत है तो ,... किसी का पुतला जलाने में ,..
दिक्कत है तो ,... खूंटा गाड़ - गाय बाँधने में ,...
"सर जी",... आप समझते क्यों नहीं की ,...
वालंटियर ,.. कभी पुतला जलाने नहीं आयेगा ,..
वालंटियर ,..
अपने फेसबुक और ट्विटर पर ,... बेवजह ,... बिना किसी कारण के ,...
दिनभर "आप" की जय जयकार तो कर सकता है ,.. पर ,..
"सर जी",... आप समझते क्यों नहीं की ,...
वालंटियर ,..कभी ,.. किसी फर्जी के कहने पर दिनभर ,...
दिनभर - बेवजह ,... किसी को गाली नहीं बक सकता ,...
दुःख के साथ कहना पद रहा है ,...
आपके सलाहकार ,.. आपके सिपहसालार वो है ,... जिन्होंने जमीन पर कभी कदम रखा ही नहीं ,...
और आपको ,... ट्विटर फेसबुक की stats दिखा ,... उल्लू बना दिया ,...
या ,...
या फिर मैं उल्लू हूँ ,...
शायद ,...
"AAP was designed to die - this way only"
कहावत है ,... जो सार्वभौमिक है ,...
"रहिमन धागा प्रेम का - मत तोड़ो चटकाय ,.... टूटे से फिर ना जुड़े ,...
जुड़े - गाँठ पड़ जाये",... #NagShukl

Saturday, April 8, 2017

पौधा हूँ ,.... बुधई काका वाला

बुधई काका वाला ,...वो नीम का पेड़ नहीं हूँ ,..
मैं तो पौधा हूँ ,....
वो पेड़,...
वो पेड़ तो कट चुका ,... वहाँ सड़क चौड़ीं हो चुकी ,...
निकलते हो तुम - वहाँ फर्राटे से ,...
दफ़्न हैं वहाँ उसकी जड़ें अभी तक ,...
हाँ वहीँ ,...
हाँ वहीँ जहाँ खड़ी है,... तुम्हारी कोठी शान से ,...
छोड़ी थी जो तुमने ,.... जगह कच्ची अपने मकान में ,...
जागी थी उम्मीद मेरी ,...
बने थे सपने ,... रहूँगा ,.. तुम्हारे साथ ,...
पर उम्मीद टिकी नहीं ,...
वो तुमने जो ,.. लॉन बनवा लिया ,..
नीम छोड़,... कैक्टस उगा लिया ,...
छाँव की तुम्हे क्या चिंता ,...
उसके लिये ,... वो हरी वाली ,.. चादर लगा लिया,...

उग आया हूँ ,... कोठी के सामने ,.. सड़क के उस पार ,...
नहाती है रोज ,... तुम्हारी गाडी ,..
मैं ,..
मैं नहाया था ,.. पिछली बारिश में ,...
फिलहाल तो मैं दिखता भी नहीं ,..
मेरे ऊपर है इतनी धुल चढ़ी ,...
दिखूँगा ,... बारिश में अगली बार ,...
मैं पौधा हूँ ,.. अभी जिन्दा हूँ ,...
......to be continued,.....#NagShukl #ChaloDeshSudhare

पौधा हूँ यूँ ही पल गया ,...

पौधा हूँ - नन्हा सा ,...
अब तक,..यूँ ही पल गया ,...
हैरान हो कैसे ??,...
कैसे तुम्हारे कहर से बच गया ,... ना ,..
ना ,.. कहाँ बचा अभी?,...
अभी तो चिलचिलाती धुप झेलनी है ,..
लू के थपेड़े सहने है ,...
तुम्हारी गाड़ी का ,.. गर्म धुवाँ ,...
और ,...
तुम्हारे AC की गर्म हवा ,... में जिन्दा रहना है ,...
पर जिन्दा रहना है ,... तुम्हारे लिए
जिन्दा रहना है ,... तुम्हारे लिए,...
बच गया,..
बच गया तो ,.. बारिश का प्यार पाऊँगा ,.
सावन का दुलार पाउँगा ,...
कुछ ऐसे ही ,.... भगवान् ने चाहा तो,..
तो पल जाऊँगा ,...
पल ना पाया तो ,...
तो ,...मोक्ष पाउँगा ,... मोक्ष पाउँगा ,...
मैं इंसान थोड़ी हूँ ,...
मैं इंसान थोड़ी हूँ ,... जो ,.. .
जो स्वर्ग नर्क के चक्कर में ,... फंस जाऊँगा ,..
मैं तो मोक्ष ही पाउँगा ,..
मैं इंसान थोड़ी हूँ ,... मैं तो एक पौधा हूँ ,...
मैं तो मोक्ष ही पाउँगा ,..
क्योंकि ,..
मैं तो मरते दम तक,... करूँगा काम वही ,..
जिसके लिए - ईश्वर ने रचा ,..
तुम इंसान हो ,... याद रख सकते हो ,...
तुम याद रख सकते हो ,.. इसलिए भूल जाते हो ,..
इसलिए भूल जाते हो ,..ईश्वर ने तुमको क्यों रचा ,...
इंसान थोड़ी हूँ ,.. मैं तो एक पौधा हूँ,...
मैं याद नहीं रखता ,.. क्योंकि मुझे मालूम है
ईश्वर ने मुझे क्यों रचा ,..
...............to be continues,.... #NagShukl #ChaloDeshSudhare

Monday, April 3, 2017

स्कूल - शॉपिंग काम्प्लेक्स,...चप्पल पहन जाना ,मना है ,....

मुबारक हो ,...
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ,.... वहाँ प्राइवेट स्कूलों के फीस बढ़ाने पर संज्ञान लिया है और अधिकारियो को बोला है की ,...
ज्ञात रहे ,... छानबीन के बाद सिर्फ जायज ,... फीस ही बढे ,...

और इधर ,... रविवार के गुडगाँव में आंदोलन के बाद ,... कल अधिकारियो ने स्कूल प्रबंधन के साथ फीस रिव्यु मीटिंग की ,...
अभी कोई फैसला नहीं आया ,...

इस सब के बाद ,...
इस सब के बाद ,.. हमारा सवाल अभी भी  वही है की ,...
सवाल सिर्फ फीस वृद्धि का नहीं ,....

 सवाल है ,..
स्कूलों के आचार - व्यवहार का ,...
 सवाल है ,..
स्कूलों के - उस परिवर्तन का ,.. जिसमे स्कूल ,... पहले शिक्षा के मंदिर से ,... शिक्षा की दूकान बने ,...
और अब ,... शिक्षा की दूकान से ,... एक शॉपिंग काम्प्लेक्स में बदल रहे है ,...

शॉपिंग काम्प्लेक्स,... अरे हाँ शॉपिंग काम्प्लेक्स नहीं तो और क्या ???
साला स्कूल से ही ,... कॉपी किताब स्टेशनरी खरीदने से आगे बढ़ ,... बच्चो के ,... कपडे मोज़े जूते तक वहीँ से खरीदने को बाध्य है हम ,..

और ,.. और कुछ स्कूल तो इतने अच्छे बिज़नेस हॉउस हैं की ,...
कपड़ो में लगी - बटन तक पर अपना नाम छपवा देते है ,.... अब बटन तक वहीँ से लो ,...

बस ,... यूँ ही चुप बैठे रहो ,... कुछ समय और गुजरने दो ,.. फिर ,..
फिर इन्ही स्कूलों से ,...

फिर इन्ही स्कूलों से ,... माँ - बाप के कपडे ,... जूते चप्पल तक खरीदने को मजबूर होंगे ,..
फिर ,...आटा - दाल - चावल भी ,...

और जब ऐसा होने लगेगा ,... तब ,...
तब शॉपिंग माल में ,... चलने लगेंगी ,... कोचिंग ,... बच्चे को क ख ग सिखाने को ,... और स्कूल ,..
स्कूल तो ,... सामान बेंच ही खरीद कमा लेगा ,....

एक हद की बात बतातें है ,...
4 /5 महीने पहले ,... जब बेटी के स्कूल गए तो ,...
तो जैसे हम हमेशा ,... चप्पल पहनते है ,... चप्पल ही पहने थे ,...
गार्ड ने रोक लिया ,...
कहने लगा ,... चप्पल पहन जाना ,मना है ,....

आह ,.... बहुत गुस्सा आया ,...
आज चप्पल बंद है ,... कल मेरे सर की चोटी पर सवाल उठाओगे ,... फिर शक्ल पर ,...
लगता है ,.. स्कूल ,... अपने इस व्यापार को ,... "फेयर एंड लवली" तक बेचने की दिशा में ,... ले जाने बेताब है ,...

खैर ,...
खैर ,... कल मीटिंग होगी उन लोगो की ,.. पर ,...
पर होगा कुछ नहीं ,...
थोड़ी फीस इस महीने घटा लेंगे ,... फिर आगे धीरे धीरे करके ,.. बढ़ा लेंगे ,...
कुछ ,... ट्रांसपोर्ट में कवर कर लेंगे ,.... कुछ ,...
कुछ स्कूल के खाने में ,...

वसूल तो ये लेंगे ,... और ,.. और तुम दोगे ,...
कोई रास्ता नहीं ,... तुम्हारे पास ,... हमारे पास ,...

आह ,.... अंतिम सच आजका यही है ,....
"लुटेगा अभिभावक - तभी तो पढ़ेगा बालक" #ChaloDeshSudhare #NagShukl
http://shaashwatlife.blogspot.com/2017/04/blog-post.html

Sunday, April 2, 2017

"लुटेगा अभिभावक - तभी तो पढ़ेगा बालक"

"लुटेगा अभिभावक - तभी तो पढ़ेगा बालक"

आज गुडगाँव में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ ,.... जम कर प्रदर्शन हुआ ,..
मंत्री जी (नरबीर) के ,... हैप्पी बड्डे में तनिक भी खलल ना पड़े इसलिए ,...
उन अभिभावकों को ,... घंटो धूप में ,.... खड़ा रखा गया ,.. जो शायद ही AC से बाहर निकलते हों ,..
कई घंटे बाद ,..... सरकार का प्रतिनिधि ज्ञापन लेने आया ,..
औए 2 मिनट में ,.. विचार किया जायेगा कह के चला गया ,...

प्राइवटे स्कूलों की मनमानी - लूट घसोट से कौन वाकिफ नहीं ??
पर ,...
सरकारें करे भी क्या जब ,... शिक्षा मंत्री (रामविलास) खुद 30 स्कूलों में हिस्सेदार हो ??,...
शर्मनाक ,...
वो अभिभावक ,... जिन्होंने गुडगाँव को ,.. अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलवाई ,...
वो अभिभावक ,... जिनके टैक्स के पैसे से ,.. मंत्री जी ,.. हैप्पी बड़े मनाते रहे ,...
पुलिस की लाठी खाने को मजबूर थे ,..

हम भी थे प्रदर्शन में चप्पल टूटी ,.. चश्मा टूटा ,..
मिला - विचार करने का,... अहसान ,..

बेवजह है सरकार से ,... गुहार लगाना ,...
मंत्री जी के खुद के स्कूल है ,...
सलाह ,...

सलाह है की ,... आने वाले समय में आंदोलन को मारने ना दें ,..
वो गुडगाँव ,... जिसमे बारिश की वजह से ,.. 24 घंटे जाम रहा ,...
अंतर्राष्ट्रीय खबर बनी ,... उसी गुडगाँव में ,...
मेरा कहना है ,.. अभिभावकों को अपने अपने बच्चो को ,... काँधे पर बिठा ,...
हाइवे जाम कर देना चाहिए ,..

ज़रा हम भी तो देखे ,...
स्कूलों की कमाई बचाने और दुनिया में खोखली शान दिखाने के लिए ,...
सरकार ,...
बच्चो पर लाठी चलवायेगी - या ,.. आंसू गैस ,...

पर ,.. हकीकत है की ,...
प्राइवटे स्कूलों के खिलाफ ,..
हो चुकी है पीर पर्वत सी ,.... अब पिघलनी चाहिये ,...

ऐसे आंदोलन गुडगाँव तक सीमित नहीं होने चाहिये ,...
पूरे देश में होने चाहिए ,....

सरकारों को समझ आना चाहिए की ,....
मंत्री जी के ,... जब स्कूल होंगे ,... तो ,..

तो देश की जनता - अनपढ़ ,... गरीब ही रहेगी ,...

धिक्कार है ,... उस सरकारों पर ,..
जो आज़ादी के इतने सालो के बाद भी आज तक ,.... एक शिक्षा पालिसी ना बना पाए ,...
वो सरकारें ,... जो प्राइवेट स्कूलों को बाध्य नहीं कर सकती ,... हाई कोर्ट के फैसले को मानने में ,...
वही सरकार ,....
बाध्य कर देती है ,... टैक्स दाता ,.... अभिभावकों को घंटो धूप में सूखने को ,....

चाहे जैसी भी हो "आम आदमी पार्टी",... आप सहमत हो ना हों ,.. हम सहमत हों ना हो ,.... पर ,..
पर ,...
दिल्ली में "आप" की सरकार ने ,.. प्राइवेट स्कूलों की हलक में - डंडा डाल के दिखाया है ,... पर ,..

उन पार्टियों से ,... ना हो पायेगा ,.. जो ,..
स्कूलों के मालिको को ,... शिक्षा मंत्री बनाने को मजबूर है ,...

अंत में बस इतना कहना चाहेंगे ,...
या तो ,.... बच्चो को ,....पढ़ाने की बजाय ,...
पंचर - घडी - मोबाईल कुछ बनाना सिखाव दो ,....

या फिर ,...
आंदोलन ,.... आंदोलन पर उत्तर जाओ ,...
आंदोलन ,.. छोटा नहीं ,.. देशव्यापी आंदोलन चाहिये ,....
शोर ,...
हर सड़क पर हो ,... तो ,...
तो शायद ,.. खलल पड़े मंत्री जी के ,.. हैप्पी बड्डे में ,... अन्यथा ,..
नेता जी यूँ ही ,... केक काटते रहेंगे ,... और स्कूल ,.. आपको ,...

और हाँ ,... ध्यान रहे ,...
सरकार कहना है ,..
पढ़ेगा इंडिया - तभी तो बढ़ेगा इंडिया ,... पर ,..
पर ,.. हकीकत में कहना चाह रहे थे ,...


"लुटेगा अभिभावक - तभी तो पढ़ेगा बालक" #NagShukl #ChaloDeshSudhare

Wednesday, March 8, 2017

दिल्ली सरकार बजट हाई लाइट (2017-18)

दिल्ली सरकार बजट हाई लाइट (2017-18)
-------------------------------------------------------
दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई है ।
सरकारी अस्पतालों में सभी प्रकार के टेस्ट फ्री किए गए।
शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए सरकार ने विदेश भेजा।
गेस्ट टीचर्स की तनख्वाह में बढ़ोतरी की गई।
दिल्ली का बजट इस बार परंपरा से हटकर है। देश में पहली बार आउटकम बजट पेश हो रहा है ।
9 नए वॉकेशनल कॉलेज खोले गए।
प्रगति मैदान के पास स्काईवॉक का निर्माण किया जा रहा है।
283 करोड़ रुपये खर्च करके स्किल डिवेलपमेंट सेंटर का निर्माण किया जा रहा है।
एक नए मोबाइल ऐप के जरिए योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।
पूंजी और खर्च के जरिए विभागों का बजट तय होगा।
2017 के लिए बजट अनुमान 48,000 करोड़ रुपये
38,700 करोड़ रुपये का राजस्व
4,000 करोड़ रुपये भारत सरकार को ब्याज और मूलधन के रूप में देगी दिल्ली सरकार
478 करोड़ से भारत सरकार से प्राप्तियां
नगर निगमों को कुल बजट का 15.8 प्रतिशत से ज्यादा नगर निगमों को आवंटित किया गया
नगर निगमों से बकाया ऋण और ब्याज नहीं लिया गया है
38700 करोड़ रुपये टैक्स से मिलेंगे ।
दिल्ली सरकार नगर निगमों की हर तरह से सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है ।
शिक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण काम करने का क्षेत्र ।
कुल 8,000 स्कूलों के कमरे बनकर तैयार हैं।
दिल्ली में दो नए DIIT स्थापित किए जाएंगे ताकि शिक्षा की क्वॉलिटी में सुधार हो
156 स्कूलों में नर्सरी की कक्षाएं
156 सरकारी स्कूलों में नर्सरी की क्लास शुरू की जाएंगी।
चाइल्डहुड लर्निंग सेंटर खुलेंगे
10 अर्ली चाइल्डहुड लर्निंग सेंटर खोले जाएंगे।
केजरीवाल सरकार का शिक्षा पर बड़ा ऐलान
सरकारी स्कूलों में नर्सरी से लेकर कक्षा 10 तक के लिए लाइब्रेरी का निर्माण होगा
दिल्ली में बच्चों के लिए लाइब्रेरी
100 करोड़ की राशि स्कूलों में पुस्तकालय बनाने के लिए रखे गए।
5 नए स्कूल खोले जाएंगे जो स्कूल ऑफ एक्सिलेंस होंगे और इनमें केवल अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई होगी
शिक्षा पर ऐलान
मिड डे स्कूल में उबला अंडा और केला शामिल किया गया है
सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर लैब में कंप्यूटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी
सभी स्कूलों में आर्ट और म्यूजिक क्लास और डांस टीचर। सभी टीचरों को टैबलेट मिलेगा
सरकारी स्कूलों के छात्रों की यूनिफॉर्म के लिए सब्सिडी बढ़ाई गई
रोहिणी में शहीद सुखदेव कॉलेज 2017 तक
सरकारी टीचर्स को टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे
खेलकूद की सुविधाएं बढ़ाने के लिए दो बहुमंजिला हॉस्टल जिसमें 2300 खिलाड़ी रह सकेंगे।
अतिरिक्त खेल टीचर्स की नियुक्ति की जाएगी
कैर गांव में खेल सुविधाएं
11,300 करोड़ रुपये केवल शिक्षा पर खर्च किए जाएंगे
बजट में शिक्षा के लिए 24 प्रतिशत
सरकार ने पिछले दो साल में 3 टियर सिस्टम डिवेलप किया है
150 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक इसी वित्त वर्ष अंत में स्थापित हो जाएंगे।
अगले साल तक कुल 1,000 मोहल्ला क्लीनिक होंगे।
दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में अगले साल तक 10,000 बेड बढ़ाए जाएंगे
इसके साथ ही 7 नए अस्पताल भी बन रहे हैं
सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को बचाने वालों को 2,000 रुपये का नकद इनाम देगी दिल्ली सरकार
दिल्ली में 5 नए नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे
स्वास्थ्य पर ऐलान, अस्पतालों में 15000 बैड और बढ़ाए
निजी अस्पतालों से टाईअप करके सरकारी अस्पतालों के रोगियों को निजी अस्पताल में रेफर किया जा सकेगा।
कुल 5736 करोड़ रुपये का प्रावधान केवल स्वास्थ्य के लिए किया गया है।
डीटीसी बसों में इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन
दिल्ली मेट्रो के चरण का काम 2018 से शुरू हो जाएगा
दिल्ली मेट्रो के 582 नए कोच, 736 क्लस्टर बसें भी आएंगी
10,000 नए ऑटो परमिट जारी किए जाएंगे
आईटीओ पर स्काई वॉक
पानी पर ऐलान
जीरो वाटर बिल पर भी कमाई
ई प्याऊ
जल संरक्षण के उपाय होंगे
सफाई के लिए 2108 करोड़ रुपये
2108 करोड़ रुपये जलापूर्ति के लिए आवंटित
दिल्ली को स्लम फ्री किया जाएगा
5,000 लोगों को झुग्गी से विस्थापित कर घरों में शिफ्ट किया गया
बापरौला और द्वारका में झुग्गी वालों के लिए फ्लैट बनाए गए
शौच मुक्त शहर बनाएंगे
दिल्ली को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए 8,000 नए टॉइलट तैयार किए गए। अगले साल 5,000 और नए टॉइलट बनाए जाएंगे
सौर ऊर्जा के लिए अगले 5 साल में 1000 मेगा वाट का लक्ष्य रखा गया। 2025 तक 2 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा के उत्पादन का लक्ष्य
कचरे से ऊर्जा बनाने के लिए 3 नए बिजलीघर स्थापित किए जाएंगे
ऊर्जा के लिए 2194 करोड़
2194 करोड़ रुपये ऊर्जा क्षेत्र के लिए आवंटित किए गए
आवास योजना के लिए 3113 करोड़ रुपयों का आवंटन किया गया
बैटरी से चलने वाले वाहनों को सब्सिडी दी जाएगी
बैटरी वाले वाहनों पर सब्सिडी जारी
हरित दिल्ली के लिए दिल्ली की 600 एकड़ में हरियाली बढ़ाई गई
पूरी दिल्ली से अंग्रेजों के लगाए गए विलायती कीकर हटाए जाएंगे और देसी पौधे स्थापित किए जाएंगे, इसके 50 लाख की राशि का आवंटन
106 करोड़ रुपये पर्यावरण और वन विकास के लिए आवंटित किए गए
रजोकरी में पक्षी विहार का निर्माण किया जाएगा
दिल्ली ग्रामीण विकास बोर्ड का दायरा बढ़ाया गया। इसके लिए 106 करोड़ रुपये का आवंटन। इसके लिए हर गांव को लगभग 2 करोड़ रुपये मिलेगे
दिल्ली ग्रामीण विकास बोर्ड का दायरा बढ़ाया गया
सागरपुर में एक अतिरिक्त मंडी खोली जाएगी
गाजीपुर में मछली और पोल्ट्री बाजार और फूलमंडी की स्थापना की जाएगी
गाजीपुर में आधुनिक फूल मंडी बनेगी
समूची दिल्ली में छठ घाट बनाए जाएंगे इसके लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान
दिल्ली की पर्यटन नीति बनाने के लिए सिंगल विंडो पॉलिसी बनाई जा रही है ताकि फिल्मों की शूटिंग आसानी से हो सके
दिल्ली के लिए पर्यटन नीति
यमुना नदी के किनारों को विकसित किया जाएगा। इसके लिए बजीराबाद में 5 किलोमीटर का रिवर फ्रंट बनेगा
पर्यटन के लिए कुल 119 करोड़ रुपये आवंटित किए गए ।
इस साल किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं। कोई भी कर नहीं बढ़ाया जाएगा
GST के कारण कर में तेजी आएगी इसलिए कोई नया कर नहीं लगाया गया है
20 रुपये से अधिक वाले सेनेटरी नैपकिन पर कर 12 पर्सेंट से घटाकर 5 पर्सेंट कर दिया गया
मार्बल के अलावा कोटा स्टोन व अन्य पत्थरों पर टैक्स दर 12.5 पर्सेंट से घटाकर 5 पर्सेंट की गई।
दिल्ली से छोटे नगरों की कनेक्टिविटी के लिए ATF पर टैक्स रेट घटाकर 25 पर्सेंट से 1 पर्सेंट की गई ताकि पूर्वोत्तर सहित छोटे शहरों के लिए सस्ता हवाई सफर किया जा सके
723 करोड़ व्यापारियों को रिफंड किए गए
दिल्ली में तीसरा लगातार टैक्स फ्री बजट